Tum Saaz Chhedo

LAXMAN, RAM

ग सा

ग सा

नि रे

नि रे

सा ग

सा ग

नि सा

नि सा

तुम साज़ छेड़ो मे गीत गाऊ
कहता है ये मौसम
कहता है ये मौसम
खामोश क्यू हो, मदहोश कर दो
तुम च्छेद दो सरगम,
तुम च्छेद दो सरगम

पंछी भी गाएँगे,
सबको सुनाएँगे
तेरी मेरी दस्ता
तुझमे खो जाऊ मे
मुझमे खो जाओ तुम
भूल के ये सारा जहाँ
पंछी भी गाएँगे
सबको सुनाएँगे
तेरी मेरी दस्ता
तुझमे खो जाऊ मे
मुझमे खो जाओ तुम
भूल के ये सारा जहाँ
ये दिल की बाज़ी
मे खेल जाऊ
तुम मुस्कुरा दो सनम,
तुम मुस्कुरा दो सनम
खामोश क्यू हो,
मदहोश कर दो
तुम छेड़ दो सरगम,
तुम छेड़दो सरगम

आँखे चुराओ ना
हमसे छुपाओ ना
ऐसी भी क्या बात है
हमको तो यकी
शायद तुम्हे नही
जन्मो का ये साथ है
आँखे चुराओ ना
हमसे च्छुपाओ ना
ऐसी भी क्या बात है
हुमको तो यकी
शायद तुम्हे नही
जन्मो का ये साथ है
हम दो बदन है
एक जान है हम
अपनी वफ़ा की कसम,
अपनी वफ़ा की कसम
खामोश क्यू हो,
मदहोश कर दो
तुम च्छेद दो सरगम,
कहता है ये मौसम
तुम छेड़ दो सरगम,
कहता है ये मौसम
ला ला ला ला
अहम् ह्म ह्म
आहा हा हा

Trivia about the song Tum Saaz Chhedo by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tum Saaz Chhedo” by Lata Mangeshkar?
The song “Tum Saaz Chhedo” by Lata Mangeshkar was composed by LAXMAN, RAM.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score