Tumhare Bulane Ko Jee Chahta Hai [Revival]

ANIL BISWAS, BEHZAD LAKHNAVI

तुम्हारे बुलाने को जी चाहता हैं, जी चाहता हैं
तुम्हारे बुलाने को जी चाहता हैं, जी चाहता हैं
मुक़ददर बनाने को जी चाहता है, जी चाहता हैं
तुम्हारे बुलाने को

जो तुम आओ, तो साथ खुशियाँ भी आएं, खुशियाँ भी आएं
जो तुम आओ, तो साथ खुशियाँ भी आएं, खुशियाँ भी आएं
मेरा मुस्कुराने को, जी चाहता हैं, जी चाहता हैं
तुम्हारे बुलाने को

तुम्हारी मोहब्बत में, खोई हुई है, खोई हुई हैं
तुम्हारी मोहब्बत में, खोई हुई हैं, खोई हुई हैं
तुम्हे ये बताने को, जी चाहता हैं, जी चाहता हैं
तुम्हारे बुलाने को

ये जी चाहता हैं के तुम्हारी भी सुन लूँ, तुम्हारी भी सुन लूँ
ये जी चाहता हैं के तुम्हारी भी सुन लूँ, तुम्हारी भी सुन लूँ
खुद अपनी सुनाने को, जी चाहता हैं, जी चाहता हैं
मुक़ददर बनाने को जी चाहता हैं, जी चाहता हैं
तुम्हारे बुलाने को

Trivia about the song Tumhare Bulane Ko Jee Chahta Hai [Revival] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tumhare Bulane Ko Jee Chahta Hai [Revival]” by Lata Mangeshkar?
The song “Tumhare Bulane Ko Jee Chahta Hai [Revival]” by Lata Mangeshkar was composed by ANIL BISWAS, BEHZAD LAKHNAVI.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score