Tumse Kuchh Kehna Hai

Chitragupta, Prem Dhawan

तुमसे कुछ कहना है गर तुम कुछ कहने दो
अजी बोले बिना हम जाने रहने दो जी रहने दो
इन आँखों में रहना है गर प्यार से रहने दो
पहले दिल को नजरो के कुछ तीर तोह सहने दो

हँस हँसके सह लेंगे बड़े शौख से तीर चलाओ
ये फ़साना है पुराना कोई बात नयी फर्माओ

चलो झूठ सही पर बात मेरी एक बार भी तो सुन लो
तुमसे कुछ कहना है गर तुम कुछ कहने दो

अजी बोले बिना हम जाने रहने दो जी रहने दो

दिल डोले कुछ बोले भला कौन ये समझे इशारे
हो इशारा जो तुम्हारा तो मै तोड़ के ला दूँ सितारे
अजी तुमपे यकीं कुछ हमको नहीं जरा होश की बात करो
तुमसे कुछ कहना है गर तुम कुछ कहने दो

अजी बोले बिना हम जाने रहने दो जी रहने दो

कुछ दिन से मेरे दिल में कोई बन के ख्याल आता है
बातों से बहलाना तुम को ये कमाल आता है

सच कहते है हम
चलो खाओ कसम
चाहे अपनी कसम ले लो

तुमसे कुछ कहना है गर तुम कुछ कहने दो
अजी बोले बिना हम जाने रहने दो जी रहने दो

Trivia about the song Tumse Kuchh Kehna Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Tumse Kuchh Kehna Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Tumse Kuchh Kehna Hai” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Prem Dhawan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score