Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya

Noor Lakhnavi

ओ ओ ओ ओ ओ
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
जिस दिल का सहारा हाए टूट गया
पिच्छले पहर जो बाकी रहा था
वो भी सितारा हाए टूट गया
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
जिस दिल का सहारा हाए टूट गया

आ आ दुनिया में सुख दुख सबके लिए है
दुनिया में सुख दुख सबके लिए है
हम तो दुखी भी है कोई नही
उनको ज़माने ने इतना सताया
उनको ज़माने ने इतना सताया
दिल भी हमारा हाए टूट गया

दुख के भावर से
दुख के भावर से झुज रहे थे
किस्मत ने खाई फिर घाम की ठोकर
किस्मत ने खाई फिर गम की ठोकर
नाव किनारे जब आके लगी
नाव किनारे जब आके लगी
मौजो से किनारा हाए टूट गया
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
जिस दिल का सहारा हाए टूट गया

Trivia about the song Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya” by Lata Mangeshkar?
The song “Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya” by Lata Mangeshkar was composed by Noor Lakhnavi.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score