Wo Pas Bhi Rahkar Paas Nahi

Assad Bhopali

वो पास भी रहकर पास नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं
दो बिछड़े हुए दिल मिल जाए
किस्मत को भी मंजूर नहीं
किस्मत को भी मंजूर नहीं

वो आए तो दिल का अफसाना
हम कह ना सके वो सुन ना सके
वो हमसे जुड़ा क्यों रहता है
वो हमसे जुड़ा क्यों रहता है
जो दिल से हमारे दूर नहीं
जो दिल से हमारे दूर नहीं
वो पास भी रहकर पास नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं

ऐ बिगड़ी हुई तकदीर बता
क्या हमसे हुई है ऐसी खाता
कश्ती को किनारा मिल जाए
कश्ती को किनारा मिल जाए
बेदर्द तुझे मंजूर नहीं
बेदरद तुझे मंजूर नहीं
वो पास भी रहकर पास नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं

Trivia about the song Wo Pas Bhi Rahkar Paas Nahi by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Wo Pas Bhi Rahkar Paas Nahi” by Lata Mangeshkar?
The song “Wo Pas Bhi Rahkar Paas Nahi” by Lata Mangeshkar was composed by Assad Bhopali.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score