Woh Door Jo Nadiya Behti Hai

Chitragupta, Rajinder Krishnan

वह दूर जो नदिया बहती है
वहाँ एक अलबेली रहती है
वह दूर जो नदिया बहती है
वहाँ एक अलबेली रहती है

सुन भैया वही मेरी भाभी है
गोरा मुखड़ा है गाल गुलाबी है
गोरा मुखड़ा है गाल गुलाबी है

देखो उस पीपल के नीचे
कोई मस्त खड़ा है अँखियाँ मीचे
हो देखो उस पीपल के नीचे
कोई मस्त खड़ा है अँखियाँ मीचे

मत देख उठा के ले जाएगा
तुझे अपना बना के ले जाएगा
तुझे अपना बना के ले जाएगा

देखो वो बादल आवारा
फिरता है क्यों मारा मारा
देखो वो बादल आवारा
फिरता है क्यों मारा मारा

मैं जान गई ये बेचारा है
मेरे भैया जैसा कुंवारा है
मेरे भैया जैसा कुंवारा है

वह पछि जो उड़ता जाता है
मीठी धुन में कुछ गाता है
वह पछि जो उड़ता जाता है
मीठी धुन में कुछ गाता है

कहता है तू पि घर जाएगी
फिर भैया को याद न आएगी
फिर भैया को याद न आएगी

चल ऐसी जुबां पर बात न ला
हँसते हँसते पी के घर जा
चल ऐसी जुबां पर बात न ला
हँसते हँसते पी के घर जा
तेरी राखी की लाज निभाऊँगा
जीते जी न तुझको भुलाऊँगा
जीते जी न तुझको भुलाऊँगा

Trivia about the song Woh Door Jo Nadiya Behti Hai by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Woh Door Jo Nadiya Behti Hai” by Lata Mangeshkar?
The song “Woh Door Jo Nadiya Behti Hai” by Lata Mangeshkar was composed by Chitragupta, Rajinder Krishnan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score