Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil

Nakhshab, Roshan

भटके हुए मुसाफ़िर मन्ज़िल को ढूँढते हैं
दिल खो गया हमारा हम दिल को धूँढते हैं
वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं
उम्मीद भरे अर्मानों का तूफ़ान छुपाए बैठे है

जाओ के वोही बेदर्द हो तुम,वादों का जिन्हे कुछ पास नहीं
हम हैं के तुम्हारे वादों पर दुनिया को भुलाये बैठे हैं
वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं

बरबाद है दिल उजड़ा है चमन,बेरंग हुई फूलों की खबन
बेकार उलझते कांटो से दामन को बचाये बैठे हैं
वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं

Trivia about the song Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil” by Lata Mangeshkar?
The song “Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil” by Lata Mangeshkar was composed by Nakhshab, Roshan.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score