Yaad Aaye Ke N

A, N, Kumar Pankaj Mullick

याद आए के ना आए तुम्हारी
मैं तुमको भूल ना जाऊँ
याद आए के ना आए तुम्हारी
छिन छिन आउ द्वार तुम्हारे
बिन कारण गाने गाउँ
याद आए के ना आए तुम्हारी
दिन जाये चले जब तक जीता हूँ
राह चलते कभी मैं आज तो आ पहुंचूँ
दिन जाये चले जब तक जीता हूँ
राह चलते कभी मैं आज तो आ पहुंचूँ
मुख पे तुम्हारे सुख की प्यारी
मीठी हंसी ही पाऊँ
मैं इसी लिए बिन कारण गाने गाउँ
याद आए के ना आए तुम्हारी
झड़ते हैं फूल फागुन के
फागुन के महीने में
मैं तुमसे बिदा होता हूँ
इक दर्द लिए सीने में
झड़ते हैं फूल फागुन के
फागुन के महीने में
मैं तुमसे बिदा होता हूँ
इक दर्द लिए सीने में
दिन बीतेगा और होगा अंधेरा
गीत नहीं गूंजेगा
थम जाएगी बीना
दिन बीतेगा और होगा अंधेरा
गीत नहीं गूंजेगा
थम जाएगी बीना
जब तक तुम रहो आँखों में तो
जम जम जी बहलाऊँ
मैं इसी लिए बिन कारण गाने गाउँ
याद आए के ना आए तुम्हारी

Trivia about the song Yaad Aaye Ke N by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Yaad Aaye Ke N” by Lata Mangeshkar?
The song “Yaad Aaye Ke N” by Lata Mangeshkar was composed by A, N, Kumar Pankaj Mullick.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score