Yaad Rakhna Chand Taron [Part 1]

Anil Biswas, Zia Sarhady

याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को
दो दिलों में चुपके चुपके जो हुई सो बात को
दो दिलों में चुपके चुपके जो हुई सो बात को
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को
याद रखना

आ गई मेरे चमन में भूल कर कैसे बहार
आ गई मेरे चमन में भूल कर कैसे बहार
झूम कर बजने लगे हैं आज मन वीना के तार
झूम कर बजने लगे हैं आज मन वीना के तार
ये खुशी उठती हुई ये ज़िन्दगी हँसती हुई
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को
याद रखना

आसमाँ पर आसमान के प्रेमियों का मेल है
ज़िन्दगी के कोने कोने में खुशी का खेल है
ज़िन्दगी के कोने कोने में खुशी का खेल है
आरज़ू मचली हुई ये ज़िन्दगी हँसती हुई
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को
याद रखना चाँद तारों इस सुहानी रात को

Trivia about the song Yaad Rakhna Chand Taron [Part 1] by Lata Mangeshkar

Who composed the song “Yaad Rakhna Chand Taron [Part 1]” by Lata Mangeshkar?
The song “Yaad Rakhna Chand Taron [Part 1]” by Lata Mangeshkar was composed by Anil Biswas, Zia Sarhady.

Most popular songs of Lata Mangeshkar

Other artists of Film score