Yeh Pyar Ka Zamana
ये प्यार का ज़माना ये कैसा है ज़माना
तुम कहो कैसे न हो कोई दीवाना
ये प्यार का ज़माना ये कैसा है ज़माना
तुम कहो कैसे न हो कोई दीवाना
ये प्यार का ज़माना
ये राश भरे होंठ तेरे पत्तियाँ गुलाब की
ये राश भरे होंठ तेरे पत्तियाँ गुलाब की
ये अंखिया जिन्होंने दिल की दुनिआ ख़राब की
हम दिल से बेगाने दिल हमसे बेगाना
तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना
ये प्यार का ज़माना ये कैसा है ज़माना
तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना
ये प्यार का ज़माना
ढूंढ़ती है तुझे मेरी आँखे चाँद तारो में
ढूंढ़ती है तुझे मेरी आँखे चाँद तारो में
तेरे जैसा फूल कोई
देखा न बहारों में
मै तेरी ही कहानी तेरा ही फ़साना
तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना
ये प्यार का ज़माना ये कैसा है ज़माना
तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना
ये प्यार का ज़माना
जाने कहा मंज़िल है दिल ए बेक़रार की
जाने कहा मंज़िल है दिल ए बेक़रार की
जहाँ रुक जाये वही दुनिया है प्यार की
है ठोकर में हमारी ज़माने का ज़माना(है ठोकर में हमारी ज़माने का ज़माना)
तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना(तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना)
ये प्यार का ज़माना ये कैसा है ज़माना(ये प्यार का ज़माना ये कैसा है ज़माना)
तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना(तुम ही कहो कैसे न हो कोई दीवाना)
ये प्यार का ज़माना(ये प्यार का ज़माना)