Zulm Sahe Na Zulm Kare Na
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना यही हमारा नारा है
रहे चैन से सभी देश हमे अपना देश प्यारा है
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना यही हमारा नारा है
रहे चैन से सभी देश हमे अपना देश प्यारा है
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना
सच्चा है बस वही सिपाही जो ना करे तबाही
सच्चा है बस वही सिपाही जो ना करे तबाही
जीवन के संग्राम मे सब है एक बराबर राही एक बराबर राही
एक बराबर राही एक बराबर राही
अपने अपने सुख को भोगे ये कर्ताव हमारा है
रहे चैन से सभी देश हुमे अपना देश प्यारा है (रहे चैन से सभी देश हुमे अपना देश प्यारा है)
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना यही हमारा नारा है
रहे चैन से सभी देश हमे अपना देश प्यारा है
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना
गोद भरी हो माता की और चमके माँग सुहागन की
गोद भरी हो माता की
गोद भारी हो माता की और चमके माँग सुहागन की
गोद भरी हो माता की और चमके माँग सुहागन की
बने रहे ये नन्हे बालक सदा ही शोबा आँगन की
बने रहे ये नन्हे बालक
बने रहे ये नन्हे बालक सदा ही शोबा आँगन की
बने रहे ये नन्हे बालक सदा ही शोबा आँगन की
भला ही चाहे भला ही माँगे (भला ही चाहे भला ही माँगे)
ये कर्तव्या हमारा है (ये कर्तव्या हमारा है )
रहे चैन से सभी देश हमे अपना देश प्यारा है
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना यही हमारा नारा है
रहे चैन से सभी देश हमे अपना देश प्यारा है
ज़ुल्म सहे ना ज़ुल्म करे ना