Udd Jaa Parindey

Mithoon

ओ कोई घर है नहीं
है फिकर भी नहीं
तेरा दर है वही
तुझे जाना है जहाँ
आसमान ओढ़ ले
या हवा मोड़ ले
यारा कर तू वही
तूने थाना जो यहाँ
उड़ जा परिंदे वे उड़ ज़रा
उड़ जा परिंदे ना रुक यहाँ
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहां
हो बंजर हो या हो फिरदौस हाँ
हर रंग का ज़रा लुत्फ़ उठा
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहां
उड़ जा ओ

एक ज़िंदगी है रब से मिली है
इसके हरपल को तू अपना ले
लब पे दुआ हो दिल में वफ़ा हो
अनहोनी होनी करके दिखा दे
तुझमे बसा खुदा
सच है ये बाखुदा
तेरा शहर तो है
ये सारा जहां
क्या खबर क्या पता
कल तू होगा कहाँ
ये जो पल है मिला
दिल लुटाना बेपनाह

उड़ जा परिंदे वे उड़ ज़रा
उड़ जा परिंदे ना रुक यहाँ
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहां
हो बंजर हो या हो फिरदौस हाँ
हर रंग का ज़रा लुत्फ़ उठा
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहां
उड़ जा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही जिंदा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही जिंदा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही जिंदा
बन कबीरा कबीरा कबीरा रे
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही जिंदा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही जिंदा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही जिंदा
बन कबीरा कबीरा कबीरा रे
उड़ जा

Most popular songs of Mithoon

Other artists of Film score