Baarish -Yaariyan [Remix]

Mithoon Sharma

दिल मेरा है नासमझ कितना
बेसबर, ये बेवकूफ़ बड़ा
चाहता है कितना तुझे
खुद मगर नहीं जान सका
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह

यरिया वे
यरिया वे

क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर ना जाने
कि होश मुझे ना रहा
लफ़्ज़ मेरे थे ज़ुबाँ पे आ के रुके
पर हो ना सके वो बयाँ
हम्म, धड़कन तेरा ही नाम जो ले
आँखें भी पैग़ाम ये दे
तेरी नज़र का ही ये असर है
मुझ पे जो हुआ
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह

तू जो मिला तो ज़िंदगी है बदली
मैं पूरा नया हो गया
हैं बेअसर दुनिया की बातें बड़ी
अब तेरी सुनूँ मैं सदा
हम्म, मिलने को तुझ से बहाने करूँ
तू मुस्कुराए, वजह मैं बनूँ
रोज़ बिताना साथ में तेरे सारा दिन मेरा
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल की सिफ़ारिश अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश जो भिगा दे पूरी तरह

Trivia about the song Baarish -Yaariyan [Remix] by Mohammed Irfan

Who composed the song “Baarish -Yaariyan [Remix]” by Mohammed Irfan?
The song “Baarish -Yaariyan [Remix]” by Mohammed Irfan was composed by Mithoon Sharma.

Most popular songs of Mohammed Irfan

Other artists of Religious