Tere Naina

Sugat Dhanvijay

इश्क़ की निगाहों ने सदक़ा किया
तेरे रूबरू चाहतों ने पर्दा किया
मेरे दिल की गुस्ताखियां माफ़ करना
तेरे लिए खुद से जो रुस्वा किया

मेरे दिल की गुस्ताखियां माफ़ करना
तेरे लिए खुद से जो रुस्वा हुआ

तेरे नैना नैना रूठे तो नहीं
तेरे नैना नैना झूठे तो नहीं
तेरे नैना नैना रूठे तो नहीं
तेरे नैना नैना झूठे तो नहीं

हाँ आ आ हाँ आ आ आ आ हाँ आ आ आ आ
हाँ आ आ हाँ आ आ आ आ हाँ आ आ आ आ
तू ही है साँसों में
तू ही है खाबों में
मेरी ही यादों में समां है तू मुझमें अभी कैसी रातों में
इन्हें समेट लूँ या खो दूँ इस पल में

तू जो कहे तो छिन लूँ इन रातों से
चाँदनी लम्हे तेरी उन यादों के
पूरी करूँ हर दुआ तेरी प्यार से
लौट भी आ मुझको फिर खुदमें घुला ले

मेरे दिल की गुस्ताखियां माफ़ करना
तेरे लिए खुद से जो रुस्वा किया

मेरी दिल की गुस्ताखियां माफ़ करना
तेरे लिए खुद से जो रुस्वा हुआ
तेरे नैना नैना रूठे तो नहीं
तेरे नैना नैना झूठे तो नहीं
तेरे नैना नैना रूठे तो नहीं

तेरे नैना नैना झूठे तो नहीं (तेरे नैना नैना झूठे तो नहीं)

ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ हो हो ओ ओ हो

Trivia about the song Tere Naina by Mohammed Irfan

Who composed the song “Tere Naina” by Mohammed Irfan?
The song “Tere Naina” by Mohammed Irfan was composed by Sugat Dhanvijay.

Most popular songs of Mohammed Irfan

Other artists of Religious