Is Bhari Duniya Mein

Ravi, Rajendra Krishna

इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर थे, अपनों का सहारा न हुआ
इस भरी दुनिया में

लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ
इस भरी दुनिया में

इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ
इस भरी दुनिया में

आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ
इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर थे, अपनों का सहारा न हुआ इस भरी दुनिया में

Trivia about the song Is Bhari Duniya Mein by Mohammed Rafi

When was the song “Is Bhari Duniya Mein” released by Mohammed Rafi?
The song Is Bhari Duniya Mein was released in 2022, on the album “Best of Guru Dutt Songs”.
Who composed the song “Is Bhari Duniya Mein” by Mohammed Rafi?
The song “Is Bhari Duniya Mein” by Mohammed Rafi was composed by Ravi, Rajendra Krishna.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious