Jeena Marna Hai

Anand Bakshi

जीना मरना है अब दिन रात
तेरे साथ तेरी बाहों मे
चलना रुकना है अब दिन रात
तेरे साथ इन राहों मे
जीना मरना है अब दिन रात
तेरे साथ तेरी बाहों मे
चलना रुकना है अब दिन रत
तेरे साथ इन राहों मे

आप हमे देखे है
क्या नेता पीर मे क्या है
आप हमे देखे है
क्या नेता पीर मे क्या है
मैं जानू ना तुम जानो
जाने तकदीर मे क्या है
हा मेरे ख्वाबो की है
तबीर तकदीर इन निगाहो मे
चलना रुकना है अब दिन रत
तेरे साथ इन रहो मे

हो आँखे मिच के बैठ रहु
मे कुच्छ ना तेरे बिन देखु
हो आँखे मिच के बैठ रहु
मे कुच्छ ना तेरे बिन देखु
हो जिस दिन तुमको ना देखु
में कहे को वो दिन देखु
देखो जौ अकेला मैना
डूब महबूब कही आहो मे
जीना मारना है अब दिन रात
तेरे साथ तेरी बाहों मे

इक कहने की बात है ये
करने की बात नही है
इक कहने की बात है ये
करने की बात नही है
आ प्यार मे मेरे यार
कोई डरने की बात नही है
दुनिया प्यार को करती है बदनाम
लेके नाम क्यू खोना हमे
जीना मारना है अब दिन रात
तेरे साथ तेरी बाहों मे
चलना रुकना है अब दिन रात
तेरे साथ इन राहों मे

Trivia about the song Jeena Marna Hai by Mohammed Rafi

Who composed the song “Jeena Marna Hai” by Mohammed Rafi?
The song “Jeena Marna Hai” by Mohammed Rafi was composed by Anand Bakshi.

Most popular songs of Mohammed Rafi

Other artists of Religious