Chumma Chumma

Abhishek Talented

आए आ हन!

दिल से आवारा
पर घर तेरे आया था
लेके संग सेहरा
बारात भी लाया था

हन यह! दिल से आवारा
पर घर तेरे आया था
लेके संग सेहरा
बारात भी लाया था

एक ही झलक में
हम तेरे हो जाएँगे
देल्ही से आए हैं
दिल भी ले जाएँगे

तेरे लिए जान
काफ़ी लाफदे करें हैं
एक नहीं 200 से झगड़े करें हैं

तेरी मुस्कान लिए
हाथों में जान लिए
च्चत के नीचे खड़े हैं
तीखी सी बातों को
मीठी हवा दे के

दिल यह तबाह करता है
बस चुम्मा चुम्मा करता है
जाने कैसा नशा करता है
हन! बस चुम्मा चुम्मा करता है

दिल यह तबाह करता है
बस चुम्मा चुम्मा करता है
जाने कैसा नशा करता है
हन! बस चुम्मा चुम्मा करता है

ओह चुम्मा!
हन आए!
दे दे दे दे दे दे!

इत्र लगा के
रोज़ रोज़ आके
कहे तू हुंपे है डोरा लगाए

तू बता दे
क्या तू चाहे
कहे तू हुंसे है सपने सजाए

हो हो!

इत्र लगा के
रोज़ रोज़ आके
कहे तू हुंपे है डोरा लगाए

तू बता दे
क्या तू चाहे

कहे तू हुंसे है सपने सजाए

तेरे लिए जान
काफ़ी लाफदे करें हैं
एक नही 200 से झगड़े करें हैं

तेरी मुस्कान लिए
हाथों में जान लिए
च्चत के नीचे खड़े हैं

तीखी सी बातों को
मीठी हवा दे के

(हन) दिल यह तबाह करता है
बस चुम्मा चुम्मा करता है
जाने कैसा नशा करता है
हन! बस चुम्मा चुम्मा करता है

अरे! दिल यह तबाह करता है
बस चुम्मा चुम्मा करता है
जाने कैसा नशा करता है
हन! बस चुम्मा चुम्मा करता है

(दिल यह तबाह करता है
बस चुम्मा चुम्मा करता है
जाने कैसा नशा करता है
हन! बस चुम्मा चुम्मा करता है)

Most popular songs of Nakash Aziz

Other artists of Pop rock