Hum Rang Hain

Varun Grover

अपनी ये दुनिया
उतनी हसीन हैं
जितनी है
हसीन हम हैं
जहां पे भी तू हैं
जहां पे सुख हैं
अब तो वहीं हम हैं

दिल का रास्ता प्यार से भरा
अपना कफिला प्यार से चला
उड़ रहे हैं खुल रहे हैं
रूह में ही घोल रहे हैं
हम रंग है और रोशनी
के संग है हम संग हैं
हम रंग है हर रोशनी
के संग है हम संग हैं

ओह एक रंग तुम तो
एक हम मिलाएंगे
एक रंग नदिया से
एक सुबह से उठेंगे
एक रंग मीखा होगा
एक छोटा चटकारा
एक रंग चंदा होगा
एक टूटा सा तारा
अपनी ये दुनिया
उतनी हसीन है
जितनी है
हसीन हम हैं ओह
जहां पे भी तू हैं
जहां पे सुख हैं
अब तो वही हम है

हम रंग हैं और रोशनी
के संग हैं हम संग हैं
हम रंग हैं हर रोशनी
के संग है हम संग हैं
दिल का रास्ता प्यार से भरा
अपना कफिला प्यार से चला
उड़ रहे हैं खुल रहे हैं
रूह में ही घोल रहे हैं
अपनी ये दुनिया
उतनी हसीन है
जितनी है
हसीन हम है ओह
जहां पे भी तू हैं
जहां पे सुख हैं
अब तो वही हम है

Most popular songs of Nakash Aziz

Other artists of Pop rock