Pyaar Acha Lagta Hai

Navjeet

ना मुक्कमल ना तमाम हुआ दिल टूटने का किस्सा हो आम हुआ
उसने प्यार भी ऐसा किया मेरे मरने का इंतजाम हुआ
उसको फूल जो मैंने दिए सूखे हुए वही मोड पे मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है चाहे कहीं और से मिले

तंग होने में ही मजा है सुकून के लिए इश्क यहां कौन करता है
मैं मनाने में वक्त तो लगा दूं पर उसको रूठ जाने में
जरा भी वक्त न लगता है नहीं चलता ऐसा नहीं चलता
आ प्यार में ऐसे नहीं चलता
तू मेरी दुआओं में किसी और की बाहों में
इश्क में बता ये कहां चलता है
मुझे था मिलता जैसा वैसा अब औरों को और वहीँ गैर से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है चाहे कहीं और से मिले

कही लगे की ये सब झूठ है हम भी क्या करे आंखों से हमने देखा है
मेरी आँखों से देखा है कानो से सुना है वो जीने मरने के सपने सबको कहता है
लाए हो कहां से लाए हो इश्क कमाल कहां से लाए हो
हमे भी मिलते हैं कहीं और भी खिलते हो वो बात बता जहान से आए हो
कल ही मिला था मुझसे आकार मेरी बाओ में
तो लगा किसी और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है चाहे कहीं और से मिले
मेरे यार को प्यार अच्छा लगता है चाहे कहीं और से मिले

Most popular songs of Navjeet

Other artists of Indian pop music