Bhuri Bhuri

JALEES SHERWANI, SHABBIR AHMED, SAJID, WAJID

Yeah (?)
ओ वे
Seen this brown eyed beautiful girl
ओ वे ओ वे (ए ए ए)
We've gonna have fun we won't go there check it out

भूरी भूरी तेरी आँखें
हो तेरी आँखों में हुआ है मेरा दिल लापता
भुला भुला खुद को भुला
खुद को भुला इन गलियों में होके गुमशुदा

दिल अजनबी सा क्यूँ हो गया
ना होश है, ना है खुद का कोई पता

चाहत क्यूँ हद से भी ज़्यादा है
जाने क्या खुदा तेरा इरादा है

चाहत क्यूँ हद से भी ज़्यादा है
जाने क्या खुदा तेरा इरादा है

Come on
Yeah

See the few days I'm into you wanna ask questions like an interview
Start slow and move it to my bro in the end do the thing that we're meant to do
You go have fun keep it thanking you can ride only like a sturdy wagging
Ain't I let we styling and Imma be the one that keeps smiling

हा यूँ कैसे कब तक चले, मेरे मेरे लग जा गले
हा यूँ कैसे कब तक चले, मेरे मेरे लग जा गले
तेरे मेरे अब दरमियाँ जाने क्यूँ है यह फ़ासले

यूँ साथ हो जो तुम मेरे हम्म
मस्ती भरा कैसा आलम है यहाँ

चाहत क्यूँ हद से भी ज़्यादा है
जाने क्या खुदा तेरा इरादा है

चाहत क्यूँ हद से भी ज़्यादा है
जाने क्या खुदा तेरा इरादा है

Come on
ओ वे
ओ वे ओ वे

वो ओ ओ ओ ओ ओ ओ

देखु देखु देखु तुझे
चाहु चाहु चाहु तुझे
देखु देखु देखु तुझे
चाहु चाहु चाहु तुझे
होश अपना मुझको नही
सोचु सोचु सोचु तुझे

यह इश्क़ ने क्या कर दिया
हर एक पल लगे मुझको नया नया

चाहत क्यूँ हद से भी ज़्यादा है
जाने क्या खुदा तेरा इरादा है

चाहत क्यूँ हद से भी ज़्यादा है
जाने क्या खुदा तेरा इरादा है

Come on
(?)
ओ वे
Seen this brown eyed beautiful girl
ए ए ए
We've gonna have fun

Most popular songs of Neeraj Shridhar

Other artists of Pop rock