Saawan Aa Gaya

Rohanpreet Singh

हम्म हम्म हा हा हा हा

इतनी प्यारी प्यारी बात है
मुस्कुराने लगे हम
ये सोच के तुम आओगे
दीवाने हुए हम

कभी हम तुझको निहारे
कभी तेरा नाम पुकारे
करेंगे बैठके बातें
कभी हम नदी किनारे
ये मौसम खूबसूरत
जो हमको मिला गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

हा हा हा हा हा हा हा हा

तु जो आई रात दिन हो गया
चाँद पता नी कहाँ खो गया
जुगनू तेरे पीछे चलने लगे
ऐसा लगा कुछ ग़ज़ब हो गया

हम्म, छत पर ये बादल बुलाए मुझे
पानी की बूँदें नचाये मुझे
बारिश में दो ही है चीज़ पसंद
एक तु है और गरम चाय मुझे

ह ह ह ह

तु मुझको नदी किनारे
जो मिलने आ गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

फूलों से कह दूँ के बरखा करे
जब भी वो मिलने आयेंगे हमें
पंछी भी आके ज़मीन पे मिले
तारे भी दिन में ये निकला करे

हो रांझो की घर से निकलने का मौसम
छुप के ज़माने से मिलने का मौसम
बरसे ये बादल भींगाये हमें
लो आया बहारों के खिलने का मौसम

ये कुदरत पे तेरे आने का नशा छा गया
तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

तेरे आने की खुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

हो हो हो हो हो

Trivia about the song Saawan Aa Gaya by Neha Kakkar

Who composed the song “Saawan Aa Gaya” by Neha Kakkar?
The song “Saawan Aa Gaya” by Neha Kakkar was composed by Rohanpreet Singh.

Most popular songs of Neha Kakkar

Other artists of Film score