Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din

Majrooh Sultanpuri, Faaiz Anwar

हु हु हु हु हु हु हु हु
हु हु हु हु हु हु हु हु

तुमको देखे बिना
चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई
ज़ोर चलता नहीं (ज़ोर चलता नहीं)

हर पल ढूंढे नज़र
तुमको ही जानेमन
हद से बढ़ने लगा
मेरा दीवानापन
कैसे ना मिलेगी
मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र
एक ज़रा इंतज़ार
सुन सदाए दे रही है
मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र (ऐ मेरे हमसफ़र)
एक ज़रा इंतज़ार (एक ज़रा इंतज़ार)
सुन सदाए दे रही है (सुन सदाए दे रही है)
मंज़िल प्यार की (मंज़िल प्यार की)

आ आ आ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ

अब है जुदाई का मौसम
दो पल का मेहमान
कैसे ना जायेगा अँधेरा
क्यूँ ना थमेगा तूफ़ान

जादू है कैसा
दिल की लगी में
डूब गया हूँ
इस बेखुदी में
अब मुझे रात दिन
तुम्हारा ही ख्याल है

अब मुझे रात दिन
तुम्हारा ही ख्याल है

क्या कहूं प्यार में
दीवानो जैसा हाल है
दीवानो जैसा हाल है
तुम्हारा ही ख्याल है ओ ओ है है है

ऐ मेरे हमसफ़र (है है है ला ला ला ला)
व्हो व्हो ला ला
ऐ मेरे हमसफ़र (आ आ ला ला ला)
व्हो व्हो आ आ आ आ
ऐ मेरे हमसफ़र (ला ला ला ला)

Trivia about the song Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din by Palak Muchhal

Who composed the song “Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din” by Palak Muchhal?
The song “Aye Mere Humsafar Ab Mujhe Raat Din” by Palak Muchhal was composed by Majrooh Sultanpuri, Faaiz Anwar.

Most popular songs of Palak Muchhal

Other artists of Asiatic music