Dil Puchta Hai

Sanjay Dhoopa Mishra

हाँ हम दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो

दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो

जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जान के बिना अब कैसे जी लेते हो

दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो हाँ हाँ

मेरे दिल पे तेरा
रंग यूँ चढ़ा है
मेरा रोम रोम तेरा
नाम पढ़ रहा है

तेरे खुशबु से
महक रही हूँ मैं
धड़क रहा तू मुझ में
तड़प रही हूँ मैं

जिसकी आँखों में नमी
आने ना दे कभी
उसको रुला के इतना
कैसे हस लेते हो

दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो

जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जिसे कहते थे तुम अपनी जान
जान के बिना अब कैसे जी लेते हो

दिल पूछता है ऐसा
कैसे कर लेते हो
तन्हा अकेले तुम
कैसे रह लेते हो

Trivia about the song Dil Puchta Hai by Palak Muchhal

Who composed the song “Dil Puchta Hai” by Palak Muchhal?
The song “Dil Puchta Hai” by Palak Muchhal was composed by Sanjay Dhoopa Mishra.

Most popular songs of Palak Muchhal

Other artists of Asiatic music