Keh Bhi De

A M Turaz

कह भी दे तेरे दिल में जो है हाँ
अब तू कह भी दे ऐ ज़िन्दगी
हसरतें लायी जो ढूँढ के
तू इसे रख भी ले अब यहीं

कह भी दे तेरे दिल में जो है हाँ
अब तू कह भी दे ऐ ज़िन्दगी
हसरतें लायी जो ढूँढ के
तू इसे रख भी ले अब यहीं
इन ख्वाहिशों में कितने अरमान हैं छुपे
ख़्वाबों ने जो बसाए वो जहान हैं छुपे

अनकहे लफ्ज़ हैं कैसे बोले ज़बां
मेरी खामोशियाँ ही है मेरा बयाँ
है ये एहसास के तू मेरे रूबरू
ज़िन्दगानी मेरी मुझसे कर गुफ्तगू
सारी फरमाईशें हैं तेरे वास्ते
मोड़ दे मेरे दिल की तरफ तू रास्ते
आ भी जा आँखों से मेरी तू गुज़र जा ज़रा

कह भी दे तेरे दिल में जो है हाँ
अब तू कह भी दे ऐ ज़िन्दगी
हसरतें लायी जो ढूँढ के
तू इसे रख भी ले अब यहीं

इस जगह आ गई हैं मेरी चाहतें
ज़िक्र देता है तेरा मुझे राहतें
फासला दरमियाँ रूह का मिटने लगा
कुर्बतों से तेरी मैं लिपटने लगा

अब यही है जुनूँ के तुझसे मैं मिलूँ
उम्र भर अब इन्हीं रास्तों पर मैं चलूँ
मेहरबान दिल को सुकून है तुझी से मिला

हा कह भी दे तेरे दिल में जो है हाँ
अब तू कह भी दे ऐ ज़िन्दगी
हसरतें लायी जो ढूँढ के
तू इसे रख भी ले अब यहीं

अब सो भी जा ये दिल मेरा मुझसे कहे
मुझे ख़्वाब की आगोश में रब से कहे
अब सो भी जा ये दिल मेरा मुझसे कहे
मुझे ख़्वाब की आगोश में रब से कहे

Trivia about the song Keh Bhi De by Palak Muchhal

Who composed the song “Keh Bhi De” by Palak Muchhal?
The song “Keh Bhi De” by Palak Muchhal was composed by A M Turaz.

Most popular songs of Palak Muchhal

Other artists of Asiatic music