Nashili Bahot Hai Sharaabe

Hafeez Jalandhari

नशीली बहोत है शराब-ए-मोहब्बत नशा शोख आँखों से छलकाइएगा
नशीली बहोत है शराब-ए-मोहब्बत नशा शोख आँखों से छलकाइएगा
सितमगर है पीने पीलाने का मौसम नज़र से हमें भी पीला जाइएगा

महकता हुआ खूबसूरत समा हैं धड़कते दिलो में मोहोब्बत जवां हैं
महकता हुआ खूबसूरत समा हैं धड़कते दिलो में मोहोब्बत जवां हैं
तबस्सुम की शोखी से जाने बहारा घड़ी दो घड़ी फूल बरसाइएगा
तबस्सुम की शोखी से जाने बहारा घड़ी दो घड़ी फूल बरसाइएगा

मुक़द्दर पे जी भर के आँसू बहालूँ शिकस्ता मोहब्बत पे मातम मनालूँ
मुक़द्दर पे जी भर के आँसू बहालूँ शिकस्ता मोहब्बत पे मातम मनालूँ
दबालू ज़रा दर्द ए दिल की कसक को बड़े शौक से फिर चले जाइएगा
दबालू ज़रा दर्द ए दिल की कसक को बड़े शौक से फिर चले जाइएगा

सितम टूटा हैं जब कभी ज़िंदगी पर ज़माना हँसा हैं सादा बेकसी पर
सितम टूटा हैं जब कभी ज़िंदगी पर ज़माना हँसा हैं सादा बेकसी पर
मेरे प्यार में बेबसी देखने का ज़रा आप भी शौक फरमाईएगा
मेरे प्यार में बेबसी देखने का ज़रा आप भी शौक फरमाईएगा

मेरे साथ साहिल दो आँसू बहाकर मेरी आरज़ू की चिता को जलाकर
मेरे साथ साहिल दो आँसू बहाकर मेरीआरज़ू की चिता को जलाकर
मेरे लाश-ए-दिल को ठिकाने लगा कर बड़े शौक से फिर चले जाइएगा
मेरे लाश-ए-दिल को ठिकाने लगा कर बड़े शौक से फिर चले जाइएगा
नशीली बहोत है शराब-ए-मोहब्बत नशा शोख आँखों से छलकाइएगा
सितमगर है पीने पीलाने का मौसम नज़र से हमें भी पीला जाइएगा
नशीली बहोत है

Trivia about the song Nashili Bahot Hai Sharaabe by Pamela Singh

Who composed the song “Nashili Bahot Hai Sharaabe” by Pamela Singh?
The song “Nashili Bahot Hai Sharaabe” by Pamela Singh was composed by Hafeez Jalandhari.

Most popular songs of Pamela Singh

Other artists of Traditional music