Hum Dono

Prateeksha Srivastava

लगता नहीं था कि होगा दोबारा
मांगा जो था जब टूटा था तारा
कैसे मिल गए तुम
कैसे
उसी गली में यूं आना तुम्हारा
मानो खुदा का है ये इशारा
कैसे
कोई इशारा हो जैसे
बारिशों में भी तारे देखे
क्या चाल है देखो कैसा मेरा हाल है
हम दोनों दो लहरों के जैसे
टकराए मिल जाए ऐसे
के हो ना पाए जुदा हम तुम जुदा हम
हम दोनों (ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ)
हो ओ हो ओ हो ओ
हम दोनों (ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ)
हो ओ ओ

टूटा सा दिल आई थी मैं लेके
तूने बखूबी संभाल लिया मुझे कैसे
१०० दुआओं के जैसे
हां आ बारिशों में भी तारे दिखे
क्या चाल है
ऐसा मेरा हाल है
हो तारो ने का ये तू है
तेरा कमाल है
देखो कैसा मेरा हाल है
हम दोनों दो लहरों के जैसे
टकराए मिल जाए ऐसे
के हो ना पाए जुदा हम तुम जुदा हम
हम दोनों (ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ)
ओ ओ ओ
हम दोनों (ओ ओ)
ओ ओ ओ ओ (ओ ओ)
ओ ओ ओ

Most popular songs of Prateeksha Srivastava

Other artists of