Tumse Dil Lagakar

Kumaar, Anjjan Bhattacharya

तुमसे दिल लगाकर ये दिल गवा दिया
तुमसे दिल लगाकर ये दिल गवा दिया
क्या खो दिया हैं हमने
क्या खो दिया हैं हमने
और क्या पा लिया
तुमसे दिल लगाकर ये दिल गवा दिया

हाथों में तेरे तकदीर का
सितारा मिल गया
चेहरे में तेरे कायनात का
नज़ारा मिल गया
तूही रही रूबरू
आँखों की हैं ये दुआ
कह रही हैं ज़िंदगी
साँसों की हैं तू हवा
अपना बना के तुमको
अपना बना के तुमको
खुद में बसा लिया
तुमसे दिल लगाकर ये दिल गवा दिया

Most popular songs of Prateeksha Srivastava

Other artists of