Tu Hi Haqeeqat

PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI

तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं तू सुकूं
जाऊ मैं अब्ब जब जिस जगह
पाऊं मैं तुझको उस जगह
साथ होके न हो तू है रूबरू रुबुरू
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा

आ तुझे इन बाहों में भर के और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे हैं आता जाता हर पल अजीब
इस जहां में है और न होगा मुझसा कोइ भी खुशनसीब
तुने मुझको दिल दिया है में हूँ तेरे सबसे करीब
में ही तो तेरे दिल में हूँ में ही तोह साँसों में बसूं
तेरे दिल की धड़कनों में मैं ही हूँ मैं ही हूँ
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा

हम्म

हो कब भला अब यह वक़्त गुजरे कुछ पता चलता ही नहीं
जबसे मुझको तू मिला है होश कुछ भी अपना नहीं
उफ़ यह तेरी पलकें घनी सी छाँव इनकी है दिलनशी
अब किसे डर धुप का है क्यूँ की है ये मुझपे बिछी
तेरे बिना न सांस लूं तेरे बिना न मैं जियूं
तेरे बिना न एक पल भी रह सकूं रह सकूं
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं तू सुकूं
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा
तू हमसफ़र तू हमकदम तू हमनवा मेरा

Trivia about the song Tu Hi Haqeeqat by Pritam

On which albums was the song “Tu Hi Haqeeqat” released by Pritam?
Pritam released the song on the albums “Tum Mile” in 2009, “Best of Me Pritam” in 2013, and “Best of Bollywood: Pritam” in 2016.
Who composed the song “Tu Hi Haqeeqat” by Pritam?
The song “Tu Hi Haqeeqat” by Pritam was composed by PRITAM CHAKRABORTY, SAYEED QUADRI.

Most popular songs of Pritam

Other artists of Pop rock