Tum Kya Mile [Shreya' s]

Amitabh Bhattacharya

बेरंगे थे दिन बेरंगी शामें
आई है तुमसे रंगीनिया
फीके थे लम्हे जीने में सारे
आई है तुमसे नमकीनिया
बे-इरादा रास्तों की
बन गये हो मंज़िलें
मुश्किलें हल हैं तुम्ही से
या तुम्ही हो मुश्किलें
तुम क्या मिले, तुम क्या मिले
हम ना रहे हम, तुम क्या मिले
जैसे मेरे दिल में खिले
फागुन के मौसम तुम क्या मिले
तुम क्या मिले, तुम क्या मिले
तुम क्या मिले, तुम क्या मिले

कोरे काग़ज़ों की ही तरह है
इश्क़ बिना जवानीयाँ
दर्ज़ हुई है शायरी में
जिनकी हैं प्रेम कहानियाँ
हम ज़माने की निगाहों में
कभी गुमनाम थे
अपने चर्चे कर रही है
अब शहर की महफिलें
तुम क्या मिले, तुम क्या मिले
हम ना रहे हम, तुम क्या मिले
जैसे मेरे, दिल में खिले
फागुन के मौसम, तुम क्या मिले
तुम क्या मिले, तुम क्या मिले
तुम क्या मिले, तुम क्या मिले

Trivia about the song Tum Kya Mile [Shreya' s] by Pritam

When was the song “Tum Kya Mile [Shreya' s]” released by Pritam?
The song Tum Kya Mile [Shreya' s] was released in 2023, on the album “Tum Kya Mile - Shreya's Version (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")”.
Who composed the song “Tum Kya Mile [Shreya' s]” by Pritam?
The song “Tum Kya Mile [Shreya' s]” by Pritam was composed by Amitabh Bhattacharya.

Most popular songs of Pritam

Other artists of Pop rock