Jab Taq Milan Na Hoga Apna

ZULFQAR ALI, AJIT KUMAR SINHA

जब तक मिलन ना होगा अपना
जब तक मिलन ना होगा अपना
तब तक कोई बात ना होगी
चंदा प्रकाश ना होगा नभ में
कोई पूनम रात ना होगा
जब तक मिलन ना होगा अपना
जब तक मिलन ना होगा अपना
तब तक कोई बात ना होगी
चंदा प्रकट ना होगा नभ में
कोई पूनम रात ना होगा
जब तक मिलन ना होगा अपना

कोई दूध ना कोई पानी
कोई दूध ना कोई पानी
कोई ना सौगत होगी
हो न वसंत होगा न फागुन
रंग की बरसात ना होगी
जब तक मिलन ना होगा अपना
जब तक मिलन ना होगा अपना
तब तक कोई बात ना होगी
चंदा प्रकाश ना होगा नभ में
कोई पूनम रात ना होगी

कितनी राते बीट गई हैं
कितनी राते बीट गई हैं
कितने सावन बीत गए
किस पत्ता है जाने कब तक
पिया मिलन की बात न होगी
बात ना होगी
हो जब तक मिलन ना होगा अपना
तब तक कोई बात ना होगी
चंदा प्रकाश ना होगा नभ में
कोई पूनम रात ना होगा
ना कोई दूल्हा ना दुल्हन
डोली ना बारात होगी
ना कोई दूल्हा ना दुल्हन
डोली ना बारात होगी
जब तक मिलन ना होगा अपना
अरमानों की मार ना होगी
जब तक मिलन ना होगा अपना
तब तक कोई बात ना होगी
चंदा प्रकट ना होगा नभ में
कोई पूनम रात ना होगी

Trivia about the song Jab Taq Milan Na Hoga Apna by Roop Kumar Rathod

Who composed the song “Jab Taq Milan Na Hoga Apna” by Roop Kumar Rathod?
The song “Jab Taq Milan Na Hoga Apna” by Roop Kumar Rathod was composed by ZULFQAR ALI, AJIT KUMAR SINHA.

Most popular songs of Roop Kumar Rathod

Other artists of Film score