Aahista Aahista [Lofi]

Amjad Nadeem

आहिस्ता आहिस्ता
ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं
ऐसे दिल को किसी ने छुआ ही नहीं
जैसे अब हो रहा है हुआ ही नहीं
इश्क़ करते हो तो फिर जताया करो
इश्क़ करते हो तो फिर जताया करो
राज़ दिल हमसे यूँ ना छुपाया करो
आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो
देख कर हम तुम्हें फना हो गए
यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो
आहिस्ता आहिस्ता

तकते हैं जब तुमको चुप चुप के
धड़कन चले मेरी रुक्क रुक्क के
तकते हैं जब तुमको चुप चुप के
धड़कन चले मेरी रुक्क रुक्क के
पास रहते हो तुम मेरे दिल बन के
चैन लूंगा तुझे हासिल करके
बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो
हाँ बात दिल की ज़रा तुम सुना तो करो
जान हाज़िर है तुम बस इशारा करो
आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
आहिस्ता आहिस्ता हम तुम्हारे हुए
यूँ ना नज़रों से हमको चुराया करो
देख कर हम तुम्हें फना हो गए
यूँ ना चेहरे से ज़ुल्फ़ें हटाया करो
आहिस्ता आहिस्ता

Trivia about the song Aahista Aahista [Lofi] by Saaj Bhatt

Who composed the song “Aahista Aahista [Lofi]” by Saaj Bhatt?
The song “Aahista Aahista [Lofi]” by Saaj Bhatt was composed by Amjad Nadeem.

Most popular songs of Saaj Bhatt

Other artists of Film score