Aadmi Diwana Hai

Anand Bakshi

आदमी दीवाना है एतबार करता है
आदमी दीवाना है एतबार करता है
वक़्त भी कभी किसी का इंतज़ार करता है
आदमी दीवाना है एतबार करता है

थोड़ी सी हक़ीकत है थोड़ा सा फ़साना है
और क्या है जिंदगी और क्या जमाना है
और क्या है जिंदगी और क्या जमाना है
आदमी दीवाना है दीवाना है
आदमी दीवाना है एतबार करता है

आँख खोली जी उठे बंद की तो मर गए
आँख खोली जी उठे बंद की तो मर गए
अच्छे बुरे सारे दिन एक दिन गुजर गए
एक सवारी आई थी एक सवारी आएगी
जिंदगी जो लायी थी मौत लेके जाएगी
जिंदगी जो लायी थी मौत लेके जाएगी
आदमी दीवाना है दीवाना है

जीने के लिए ख़ुशी तो बहुत जरुरी है
जीने के लिए ख़ुशी तो बहुत जरुरी है
थोड़ा सा जो गम नहीं तो हर ख़ुशी अधूरी है
एक दिन मरीज़े गम खुद मसीहा बन गया
दर्द इतना बढ गया के दर्द दवा बन गया
दर्द इतना बढ गया के दर्द दवा बन गया
आदमी दीवाना है दीवाना है

क्या जनजा होता है क्या बारात होती है
क्या जनजा होता है क्या बारात होती है
लोग जमा होते है एक ही बात होती है
पनघट से मरघट तक साथ मेला जायेगा
जो अकेला आया है आया है
जो अकेला आया है वो अकेला जायेगा
जो अकेला आया है वो अकेला जायेगा
जो अकेला आया है वो अकेला जायेगा

Most popular songs of Shabbir Kumar

Other artists of Film score