Dil Ki Lagi Aag

Indeewar, Anu Malik

चाहे जग छूटे रब रूठे या दम टूटे
वादा निभाके रहूँगा निभाके रहूँगा
दिल की लगी आग को बुझा के रहूँगा
दिल की लगी आग को बुझा के रहूँगा
खुद से किया वादा निभाके रहूँगा
खुद से किया वादा निभाके रहूँगा
चाहे जग छूटे रब रूठे या दम टूट
निभाके रहूँगा निभाके रहूँगा
नफरत को मोहब्बत सिखके रहूँगा
नफरत को मोहब्बत सिखके रहूँगा
शोलो को मैं सबनम बनाके रहूंगा
शोलो को मैं सबनम बनाके रहूंगा
चाहे जग छूटे रब रूठे या दम टूट
बनाके रहूंगा बनाके रहूंगा
दिल की लगी आग को बुझके रहूँगा
दिल की लगी आग को बुझके रहूँगा
खुद से किया वादा निभाके रहूँगा
खुद से किया वादा निभाके रहूँगा

हमने ये जाना है तुमने क्या जाना है
कातिल जमाना है कैसे ये माना है
हमने ये जाना है तुमने क्या जाना है
कातिल जमाना है कैसे ये माना है
है बक्शना बुजदिली बदला है दीवानगी
जैसे को तैसे बनो जालिम न ऐसे बनो
चाहे जग छूटे रब रूठे या दम टूट
निभाके रहूँगा निभाके रहूँगा

नफरत को मोहब्बत सिखके रहूँगा
नफरत को मोहब्बत सिखके रहूँगा
शोलो को मैं सबनम बनाके रहूंगा
शोलो को मैं सबनम बनाके रहूंगा

हालात कैसे है रहने दो जैसे है
क्या हमसे रूठे
हो तुम भी तो झूठे हो
हालात कैसे है रहने दो जैसे है
क्या हमसे रूठे हो
तुम भी तो झूठे हो
सब कुछ पता है
मुझे बहकाया किसने तुझे
आँखों में उतरा है
खून छोडो भी तुम ये जूनून
चाहे जग छूटे
रब रूठे या दम टूट
निभाके रहूँगा निभाके रहूँगा
नफरत को मोहब्बत सिखके रहूँगा
नफरत को मोहब्बत सिखके रहूँगा
शोलो को मैं सबनम बनाके रहूंगा
शोलो को मैं सबनम बनाके रहूंगा
दिल की लगी आग को बुझा के रहूँगा
दिल की लगी आग को बुझा के रहूँगा
खुद से किया वादा निभाके रहूँगा
खुद से किया वादा निभाके रहूँगा

Most popular songs of Shabbir Kumar

Other artists of Film score