Itni Si Baat

Gulzar

इतनी सी बात
इतनी सी बात तनकही
यूं बयान हो गई

इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
ना बादल ना बारिश
अजब सी वो सब थी

ना दिल की थी साजिश
ना अब है ना तब थी
क्यों चाँदनी
मेहरबान हो गई

इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
इतनी सी बात

हो पाँव तले जमी होती है
सर पे भी एक आसमा होता है
हो पाँव तले जमी होती है
सर पे भी एक आसमा होता है

दो इंच ऊपर चलना जमी से
ऐसा हमेशा कहां होता है

उड़े तो ज़मीं आसमा हो गई

इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
इतनी सी बात

ख्वाबों पे चलने की
आदत बना लो आदत बना लो
ख्वाबों पे चलने की
आदत बना लो

हम थम लेंगे तू डगमगा लो
हँसते हो तुम तो
हसीन लगते हो

नजर लगे ना नजरें झुका लो
ज़िंदगी मेरी ऐहसा हो गई
इतनी सी बात
इतनी सी बात अनकही
यूं बयान हो गई

इतनी सी बात देखो ना
दास्तान हो गई
ना बादल ना बारिश
अजब सी वो सब थी

ना दिल की थी साजिश
ना अब है ना तब थी
क्यों चाँदनी
मेहरबान हो गई

इतनी सी बात
ह्म्म देखो ना
दास्तान हो गई

Trivia about the song Itni Si Baat by Shankar–Ehsaan–Loy

Who composed the song “Itni Si Baat” by Shankar–Ehsaan–Loy?
The song “Itni Si Baat” by Shankar–Ehsaan–Loy was composed by Gulzar.

Most popular songs of Shankar–Ehsaan–Loy

Other artists of Pop