Main Radha Tu Shaam
धग-धग-धग, धिन-धिन-धिन, नागा-नागा-नागा तिकिट्-तान, धान-धान, धिकिट-धिकिट-धिगान-धान
धा-कृत्-धान, दिकिट-दा-धी-धी-धी, धान-धान गिं-तड़ान, तान-तान, गिं-तड़ान, तान-तान, गिं-तड़ान
व्याकुल-व्याकुल राधे के मन है
राधे के मन में वो मोहन है
जिस मोहन का श्यामल तन है
मदिरा सागर नयन-नयन है
गिरिधारी, बनकुंजपेरैया, कृष्ण कन्हैया, बंसी बजैया
गोकुल के वो हैं मुरलीघर
राधा झूमे जिनकी लय पर
कहती धूमे गिरिधर-गिरिधर
राघा के गिरिघर आए (देखो राधा)
आए, हाँ, गिरिधर आए (राधा देखो)
मुरलीधर गिरिधर आए (देखो राधा)
मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू
पर यूँ ना कलाई थाम तू
मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू
पर यूँ ना कलाई थाम तू
कान्हा से मिली मधुबन में राधा कान्हा से मिली मधुबन में राधा
कान्हा से मिली मधुबन में राधा कान्हा से मिली मधुबन में राधा
मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू
पर यूँ ना कलाई थाम तू
डसे कामना जो मन को नाग सी
बहे तन में जो प्रीत की आग सी
मत संयम का ले नाम तू
मैं राधा, मैं राधा
हाय, राधा, तेरी मैं राधा
ग, म, स, नि, स, नि, ध, प, म, ग, म, रे, ग, रे, स
मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू
पर यूँ ना कलाई थाम तू
राधा जो इतनी है लजाई (धीम-धीम, त-क, धीम-ना)
और भी पुलकित हुए कन्हाई (क्र, धीम-धीम, धीम-ना)
ऐसे ना लजा, गोरी, मुखड़ा तो दिखा गोरी
बात ये सुन, राधा, मुरली की मीठी धुन, राधा
कृत्-धा, कृत्-धी, कृत्-धा, कृत्-धी
ध-ध-किट-तक-धा, ध-ध-किट-तक-धा
ध-ध-किट, ध-ध-किट, ध-ध-किट, धाग्-धाग्-धा
हम्म हम्म हम्म हम्म
हमको अगर यहाँ देखेगी गोपियाँ
फैलेगी बात, कान्हा, सारे गाँव में
हर चिंता भूल के, सपनों में झूल के
तन-मन लिए तू आजा प्रेम छाँव में
सुन ले कहता है जो मन
हो जा मुरली के धुन पे मगन
हो, कैसे बंधन मैं तोड़ूँ? (धिन-त-न-न-धिन)
कैसे लाज मैं छोड़ूँ (धिन-त-न-न-न-धिन)
पल-पल मनवा धड़के, छनके जो पायलिया
मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू
पर यूँ ना कलाई थाम तू
प्रेम बरखा जो बरसे
कोई ऐसे क्यूँ तरसे? राधिके
साँवरे, तोहे कैसे मैं ये समझाऊँ
क्यूँ मैं ऐसे डर जाऊँ? साँवरे, राधिके
नैनों को नैनों से जोड़ के
सारा संसार छोड़ के
अपने मन से ही ले काम तू
मैं राधा तेरी, मेरा श्याम तू
पर यूँ ना कलाई थाम तू
त-क, त-क, त-क, धिन, त-क, त-क, त-त, धिन
त-क, त-क, धिन, त-क, त-क, धिन, तक धिन, तक धिन
थुंग-थुंग-थकिट, थुंग-तक-धिलाँग, तुंग-किट-तक
थरि-किट-धक, थरि-किट-धक, थरि-किट-धक थरि-किट-धक, थरि-किट-धक, त, ग, न, ग, त
कान्हा से मिली मधुबन मे राधा
कान्हा से मिली मधुबन मे राधा
कान्हा से मिली मधुबन मे राधा
कान्हा से मिली मधुबन मे राधा
कान्हा से मिली मधुबन मे राधा
कान्हा से राधा, कान्हा से मधुबन मे
कान्हा से मिली मधुबन मे राधा