Hai Kamaal

Irshad Kamil

प्यार जहाँ पर मिल जाता है
रिश्ता बन जाता है
अंजानि अंजाना सा अपना बन जाता है

नए रास्ते पर
नई मंज़िलें हैं
नए लोग सारे
नई महफ़िलें हैं
जहान प्यार देकर
मिले प्यार हमको
वही हमसफ़र है
वही काफिले हैं

है कमाल ऐसे ही चलना
है कमाल वख्त बदला
है कमाल सूबा का होना:
है कमाल रात का ढलना

लेकर चला है तुममें वख्त जहां
इस पल वह तेरा सब है
करवा समय ने ली है आज अगर
इस्का कोई मतलाब है

तेरे हीसे का है जो
तूने ही करना है वो
है कमाल रहाओं का मिलना
है कमाल मिल्के चलना
है कमाल वख्त बदलाना

ओ ओ हो हो (ओ ओ हो हो)

जुड़े है लाखों ख़्वाब नए
तुमसे जुड़ी है आशये
रेहेते तुफ़नो मैं तो तुमने धुंडा
है सारी दिशाए

तेरा रिश्ता सबसे है
तेरा रिश्ता रब से है
है कमाल आँखो मैं रहना
है कमाल दिल मैं पलना
है कमाल वक़्त बदलना ओ ओ ओ

ओ ओ हो हो (ओ ओ हो हो)

नए रास्ते पर
नयी मंजिलें हैं
नए लोग सारे
नयी मेहफ़िलें हैं
जहाँ प्यार देकर
मिले प्यार हमको
वही हमसफ़र है
वही क़ाफ़िले हैं

है कमाल ऐसे ही चलना
है कमाल वक्त बदलना
है कमाल सुबह का होना
है कमाल रात का ढलना

Trivia about the song Hai Kamaal by Shankar Mahadevan

Who composed the song “Hai Kamaal” by Shankar Mahadevan?
The song “Hai Kamaal” by Shankar Mahadevan was composed by Irshad Kamil.

Most popular songs of Shankar Mahadevan

Other artists of Film score