Kuchh Hamare Pas Hai

JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN

अटेन्षन अटेन्षन अटेन्षन
तुम जो फिरते हो लंबी कारॉन मे
रहते हो महलो से मकानो मे
तुम बुरा कहते हो हमको यारो
झाँक लो अपने गिरेबानो मे अटेन्षन
फिर सवाल और जवाब कर लो तुम
आज हमसे हिसाब कर लो तुम

कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है
साथ है दुनिया तुम्हारे
साथ है दुनिया तुम्हारे
दिल हुम्हारे साथ है
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है
साथ है दुनिया तुम्हारे
दिल हुम्हारे साथ है
साथ है दुनिया तुम्हारे
दिल हुम्हारे साथ है
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है

तुमने खुशिया खरीदी हैं बाजार मे
हमने रंगिनिया पाई हैं प्यार मे
पाई हैं प्यार मे पाई हैं प्यार मे
तुमको वो सुख जो बिकते हैं सारे मिले
हमको यारी मिली दोस्त प्यारे मिले
दोस्त प्यारे मिले दोस्त प्यारे मिले
तुमको पैसा मिला तो यह अंदाज है
हमको अपने ही उपर मगर नाज़ है
हमको अपने ही उपर मगर नाज़ है
हमको अपने ही उपर मगर नाज़ है
हू तुम चले तो साथ यह
दर है की तुम लूट जाओगे
हू तुम चले तो साथ यह
दर है की तुम लूट जाओगे
हम चले तो साथ उम्मीडो की इक बारात है
हम चले तो साथ उम्मीडो की इक बारात है
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है

कौन हो तुम कहा से आए हो
बात करने की भी तमीज़ नही
है जमाना हमारी ठोकर मे
तुम हो क्या तुम तो कोई चीज़ नही
हुजूर इतना ना करिए गुरूर दौलत पर
यह शीशा च्चन से किसी रोज टूट जाएगा
जमाने भर को है लूटा हुजूर ने लेकिन
यह बंदा आपको इक रोज लूट जाएगा
खुद को ज़्यादा ना बेकरार करे
आप यूयेसेस दिन का इंतेजर करे
खुद को ज़्यादा ना बेकरार करे
आप यूयेसेस दिन का इंतेजर करे
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है

तुमने माना की तुम लुटेरे हो
पर बुरा हमको कहते रहते हो
हम बुरे क्यूँ हैं तुम भले क्यूँ हो
तुम जो कहते हो क्यूँ वो कहते हो
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है

तुम शराफ़त के पर्दे के पिच्चे च्छूपे
सौ गुनाहो की महफ़िल सजाते रहे
सजाते रहे सजाते रहे
हमने जो भी किया साफ खुल के किया
हम हैं क्या हम यह
सबको बताते रहे बताते रहे
तुमने जो भी किया
जुर्म है वो बड़ा
हमने तो वो किया है
जो करना पड़ा
हमने तो वो किया है
जो करना पड़ा
हमने तो वो किया है
जो करना पड़ा
हे हमने जो भी है किया
वो दिन दहाड़े है किया
हमने जो भी है किया
वो दिन दहाड़े है किया
तुमने सब कुच्छ है किया
जब छाई काली रात
तुमने सब कुच्छ है किया
जब छाई काली रात
हे कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है
हे कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है
साथ है दुनिया तुम्हारे
दिल हुम्हारे साथ है
साथ है दुनिया तुम्हारे
दिल हुम्हारे साथ है
कुच्छ तुम्हारे हाथ है
और कुच्छ हमारे हाथ है

Trivia about the song Kuchh Hamare Pas Hai by Shankar Mahadevan

Who composed the song “Kuchh Hamare Pas Hai” by Shankar Mahadevan?
The song “Kuchh Hamare Pas Hai” by Shankar Mahadevan was composed by JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Most popular songs of Shankar Mahadevan

Other artists of Film score