Shuru Se Shuru

Tanishk Nabar

क्या सही क्या नही
खुद-ब-खुद समझ आया

ये धुआँ हट गया
रास्ता नज़र आया

अपने भी साथ चले
सपने भी हाथ लगे
तो आज क्यूँ ना

चल शुरू से शुरू करते है
थोड़ा गिरके संभलते है
2 राहें फिर एक होंगी
सुकून से उनपे चलते है

शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू करते है

कुछ निशान पीछे रह गए
मुझे कानो में कुछ कह गए
के अब न रोक पैरों को
धिरे जान दे लहरों को
बीते कल हे तेरे बह गए

चल शुरू से शुरू करते है
ताजा सासें भरते हे
वो खबरे बन जाए
जिनके दुनियां में चर्चे हे
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू से शुरू से शुरू करते हे
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू करते है
शुरू से शुरू शुरू से शुरू
शुरू से शुरू शुरू से शुरू करते हैं

Trivia about the song Shuru Se Shuru by Shankar Mahadevan

Who composed the song “Shuru Se Shuru” by Shankar Mahadevan?
The song “Shuru Se Shuru” by Shankar Mahadevan was composed by Tanishk Nabar.

Most popular songs of Shankar Mahadevan

Other artists of Film score