Hum Thay Seedhe Saadhe

Varun Grover

हम वे सीधे सादे मगर
आँखों से मजाल हुई हैं
रातों मैं ये चोरी करे
दिन मैं कोतवत हुई हैं
हम थे सीधे सादे मगर
आँखों से मजाल हुई है

ऐसे तू मिली है जैसे
शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर
या तू ही दवा
ऐसे तू मिली है जैसे
शाम को हवा
तू ही रास्ते की ठोकर
या तू ही दवा
बेसुमार हैं तू खुमार हैं
तू खुमार हैं
खाली घूम थी नज़र
तुझपे अब बहार हुई हैं
हम थे सीधे सादे मगर
आँखों से मजाल हुई हैं

अब कहां से जाना बस तुझे पता
हर शुपा हुआ खजाना बस तुझे पता
चूहा मैं गुलाम उजाला बस तुझे पाता
हमने कैसे दिल संभला
बस तुझे पाता
हम निहाल है
तू कमाल है तू कमाल है
जो कर सा हो जह मैं
तू वही ख्याल हुई है
हम थे सीधे सादे मगर
आँखों से मजाल हुई है

Trivia about the song Hum Thay Seedhe Saadhe by Shashaa Tirupati

Who composed the song “Hum Thay Seedhe Saadhe” by Shashaa Tirupati?
The song “Hum Thay Seedhe Saadhe” by Shashaa Tirupati was composed by Varun Grover.

Most popular songs of Shashaa Tirupati

Other artists of Asiatic music