Roohani

Shashaa Tirupati

मेरे दिन भी मुझसे है पागल
मेरी रातें थी मुझसे दीवानी
हो तुम्हे सोचती हर घड़ी चाहती
ये रिश्ता है कोई रूहानी

दिलां दियाँ जाणिए तू
सुण मेरी गल्ल वे
उम्रा दे लई बस
रहीं मेरे वल वे

दिलां दियाँ जाणिए तू
सुण मेरी गल्ल वे
उम्रा दे लई बस
रहीं मेरे वल वे

बेक़रारियों पे किसी पीर ने
जैसे फूंकी हो दुआ
काली राते मेरी घुम हो गई
बनके जो आया तू सुबह

सिलवटी थी बेज़ुबा
कह दिया चाहतों की दास्तां

सहां वांगु रखां तैनु
सहां वांगु रखां तैनु
जीवां पल पल वे
उम्रा दे लई बस
रहीं मेरे वल वे

हाथो पे तेरे तक़्दीरें मेरी
करती है हरपल इल्तिजा
मुझसे तू कभी ना रूठना
गर हो जाए कुछ खता

कायनाते हो फना
इक तू ही बस मेरा आसना

मेरे सारे ग़मां दा
मेरे सारे ग़मां दा
इक तू ही हल वे
उम्रा दे लई बस
रहीं मेरे वल वे

दिलां दियाँ जाणिए तू
सुण मेरी गल्ल वे
उम्रा दे लई बस
रहीं मेरे वल वे

Most popular songs of Shashaa Tirupati

Other artists of Asiatic music