Ishq Wala Love [Lounge Mix]

VISHAL DADLANI, ANVITA DUTT, SHEKHAR RAVJIANI

वो ओ ओ ओ वो ओ

वो ओ ओ ओ वो ओ

शुर्ख वाला, सौज वाला, फैज़ वाला love
होता है जो love से ज्यादा वैसे वाला love
इश्क़ वाला love
हुआ जो दर्द भी तो हमको आज कुछ ज़्यादा हुआ
इश्क़ वाला love
ये क्या हुआ है क्या खबर यही पता है ज्यादा हुआ
इश्क़ वाला love
अगर ये उस्क्को भी हुआ है फिर भी मुझको ज्यादा हुआ
इश्क़ वाला love

वो ओ ओ ओ वो ओ

मेरी नींद जैसे पहली बार टूटी है
आँखें बंद कर के देखी है मैंने सुबह
हुई धुप ज्यादा लेके तेरी रौशनी दिन चढ़ा
इश्क़ वाला love

झांके बादलों की जाली के पीछे से
करे चांदनी ये मुझको इत्तला
लेके नूर सारा चाँद मेरा एहीं पे है छुपा छुपा हुआ

इश्क़ वाला love
हुआ जो दर्द भी तो हमको आज कुछ ज़्यादा हुआ
इश्क़ वाला love
ये क्या हुआ है क्या खबर यही पता है ज्यादा हुआ
इश्क़ वाला love
अगर ये उसको भी हुआ है फिर भी मुजको ज्यादा हुआ
इश्क़ वाला love

वो ओ ओ ओ वो ओ

क्यों न ऐसे होता
जो मिलते तुम, हो जाते गुम साथ मेरे
होते होते होगा, समझाए हम थम जाए तुम
ओ दिल मेरे
टूटा ज़्यादा ज़्यादा तारा जब गीरा
ज़रा ज़्यादा ज़्यादा मांगू दिल तेरा
कभी ज़्यादा ज़्यादा माने ना दिल ये सरफिरा
इश्क़ वाला love (ओ)
बड़ा ये दिल नादान था, पर आज कुछ ज़्यादा हुआ (ओ)
इश्क़ वाला love (ओ)

जो कहीं का था डर तुझे पता नहीं क्यों ज़्यादा हुआ (ओ)
इश्क़ वाला love
हुआ जो दर्द भी तो हमको आज कुछ ज़्यादा हुआ
इश्क़ वाला love
ये क्या हुआ है क्या खबर यही पता है ज्यादा हुआ
इश्क़ वाला love
अगर ये उसको भी हुआ है फिर भी मुजको ज्यादा हुआ
इश्क़ वाला love

वो ओ ओ ओ वो ओ

इश्क़ वाला love

शुर्ख वाला, सौज वाला, फैज़ वाला love (इश्क़ वाला love)
होता है जो love से ज्यादा वैसे वाला love (इश्क़ वाला love)
शुर्ख वाला, सौज वाला, फैज़ वाला love (इश्क़ वाला love)
होता है जो love से ज्यादा वैसे वाला love
इश्क़ वाला love

Trivia about the song Ishq Wala Love [Lounge Mix] by Shekhar Ravjiani

Who composed the song “Ishq Wala Love [Lounge Mix]” by Shekhar Ravjiani?
The song “Ishq Wala Love [Lounge Mix]” by Shekhar Ravjiani was composed by VISHAL DADLANI, ANVITA DUTT, SHEKHAR RAVJIANI.

Most popular songs of Shekhar Ravjiani

Other artists of Film score