Ek Baar Keh Do

Sonu Kakkar

एक बार कह दो कि तुम्हें प्यार करते हैं

एक बार कह दो कि तुम्हें प्यार करते हैं
जितना तुम मरते हो उतना हम मरते हैं

चलो आज ये बता दें इसमें तो शक़ नहीं है
तुझमें जो बात है वो किसी और में नहीं है
लो आज सब के सामने कुबूल करते हैं
इन साँसों को भी हम तेरे नाम करते हैं
कभी होना जुदा हमसे इस बात से डरते हैं

कोई ज़रा बता दे, ये इश्क़ क्या बला है
जब से है देखा उनको ये सिलसिला चला है
अब तो ये दिन ना दिन लगे, ना रात लगती है
उनके लिए जीते हैं, उनके लिए मरते हैं
कभी होना जुदा हमसे इस बात से डरते हैं
एक बार कह दो कि तुम्हें प्यार करते हैं
जितना तुम मरते हो उतना हम मरते हैं

Most popular songs of Sonu Kakkar

Other artists of Asiatic music