Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”)

Rashmi Virag

[Intro]
इस सफ़र में, मेरी नज़र में रहना
इस सफ़र में, मेरी नज़र में रहना

[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना

[Verse 1]
दूर जाना तो परछाई छोड़ जाना
साँस भर के फ़ासले पे रहना, खो ना जाना

[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना

[Verse 2]
उँगलियों को मेरी तुम थामें रहना
उँगलियों को मेरी तुम थामें रहना
गर ख्वाब में भी साथ छूटे, सुबह लौट आना

[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना

[Verse 3]
जिस्म जल जाएंगे, सब राख हो जाएंगे
प्यार तेरा-मेरा, उस प्यार मिल जाएगा
उस जहाँ में मेरी पनाह में रहना
उस जहाँ में मेरी पनाह में रहना

[Chorus]
बस इतना है कहना, बस इतना है कहना
बस इतना है कहना, मेरी नज़र में रहना

Trivia about the song Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”) by Sonu Nigam

When was the song “Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”)” released by Sonu Nigam?
The song Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”) was released in 2019, on the album “Love Anthems - Sonu Nigam”.
Who composed the song “Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”)” by Sonu Nigam?
The song “Bas Itna Hai Kehna (From ”Raakh”)” by Sonu Nigam was composed by Rashmi Virag.

Most popular songs of Sonu Nigam

Other artists of Pop