Darr Ke Aage Jeet Hai

Swanand Kirkire

आ आ आ डर के आगे
आ आ आ डर के आगे

यह देश है वीर जवानो का
अलबेलों का मस्तानो का
इस देश का यारों क्या कहना
यह देश है दुनिया का गहना
ओ ओ ओ
यह योद्धाओं की भूमि है
हम बेफिकर चलें
सौगंध लिए इस माटी की
होके निडर चलें
हो नस नस में घोलता जज़्बा है
दिल में यह गीत है
के डर के आगे
डर के आगे
डर के आगे जीत है
यह देश है वीर जवानों का
अलबेलों का मस्तानो का
यहा सदियों से यह रीत है जी
हर डर के आगे जीत है जी
डर के आगे ओ
डर के आगे जीत है

मेरा दिल ये जान ये वजूद मेरा
जूनून की आग जले
हम रक्षक हैं इस मिट्टी के
बस जीत की राह चलें
हो है जीत का परचम हाथों में
और दिल में गीत है
के डर के आगे
डर के आगे
डर के आगे जीत है
ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का, मस्तानो का
यहाँ सदियों से ये रीत है जी
हर डर के आगे जीत है जी
डर के आगे ओ
डर के आगे जीत है डर के आगे ओ
डर के आगे जीत है डर के आगे जीत है

Trivia about the song Darr Ke Aage Jeet Hai by Sukhwinder Singh

Who composed the song “Darr Ke Aage Jeet Hai” by Sukhwinder Singh?
The song “Darr Ke Aage Jeet Hai” by Sukhwinder Singh was composed by Swanand Kirkire.

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score