Dildariyaan

Asad Ajmeri

दुनिया भुला के चले हम बेफिकर
ये भी ना जाने की मंज़िल है किधर
राहें बेदिशा ले जाएँगी ह्यूम कहाँ
हम तो चल पड़े लेकर के अपना कारवाँ
हो नही दर ना फिकर
है जुनून इश्स कदर
ज़ोर हुंपे किसी का नही
सोचना क्या है अब
साथ अपने है रब
पास फिर क्या है अपने कभी
दिलदारियाँ
है तेरी दिलदारियाँ
है प्यारियाँ
है जैसे ह्यूम प्यारियाँ
दिलदारियाँ
है तेरी दिलदारियाँ
है प्यारियाँ
है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ

यार से होहो…इश्क़ है
यार ही से तो हुई आशिक़ुई
हू..यार के नाम पे
हम तो लिख दे अभी ज़िंदगी
यार से यारी है
दुनिया हुमारी है
अपनी हाक़ूमत चले
दिन हो गये रात हो
यारो के साथ हो
चलते रहे काफ़ी देर
यारी की राह से डोर कर देंगे हम
आएँगी जो भी दुश्वरियाँ
दिलदारियाँ
है तेरी दिलदारियाँ
है प्यारियाँ
है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ
दिलदारियाँ
है तेरी दिलदारियाँ
है प्यारियाँ
है जैसे ह्यूम प्यारियाँ

ये हवा हो ये फ़िज़ा
कर रही है इशारा ह्यूम
यू लगा आज यूँ लगा
यार रहे है पुकार ह्यूम
मान चाहे सपने है
सबके सब अपने है
झूले चलो आसमान, आसमान
उड़ती हवईन है
जैसे दुआएं है
देखो यहाँ से वहाँ
हम चले, चल पड़े
अपनी धुन में मगन
हुंसे कहने लगी
यारियाँ
दिलदारियाँ
है तेरी दिलदारियाँ
है प्यारियाँ
है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ
दिलदारियाँ
है तेरी दिलदारियाँ
है प्यारियाँ
है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ
है प्यारियाँ
है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ
है प्यारियाँ
है जाँसे ह्यूम प्यारियाँ.

Trivia about the song Dildariyaan by Sukhwinder Singh

Who composed the song “Dildariyaan” by Sukhwinder Singh?
The song “Dildariyaan” by Sukhwinder Singh was composed by Asad Ajmeri.

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score