Haji Ali

Atique Allahabadi

हैं वादा खुदा का वलियों के हक़ में
इनके दर पे जो आया… शफयाब होगा.. मेहरबान
हाजी अली, हाजी बाबा, हाजी अली
हाजी अली, हाजी बाबा, हाजी अली
हज़रात हाजी अली शाह बाबा बुखारी रहमतुल्लाह अलैह
अल्लाह के वली हो
जन्नत के काली हो
है बस में समंदर
तुम ऐसे वाली हो
इस दर से हुई है मरम्मतें
बिगड़े नसीबो की अक्सर
तुमसे है सहारे उनके मिले
दुनिया ने जिसे मारी ठोकर
हाजी अली बाबा, हाजी अली बाबा, हाजी अली, हाजी पिया हाजी अली
हाजी अली बाबा, हाजी अली बाबा, हाजी अली, हाजी पिया हाजी अली

दर्दे ग़म का फ़लक हूँ में
आह की एक ज़मीन हूँ में
आस लेकर आते हैं सब
साथ लाया याकिन हूँ में

कर दो निगाहे करम, रख लो मेरा बाराम

सहारे बेसहारों के
मुझको भी सहारा दो बाबा
मझधार पे हैं कश्ती ये मेरी
तुम इसको किनारे दो बाबा

हाजी अली बाबा, हाजी अली बाबा, हाजी अली, हाजी पिया हाजी अली
हाजी अली बाबा, हाजी अली बाबा, हाजी अली, हाजी पिया हाजी अली

करो रेहमता.. मेरे मेहरमां.
करो रेहमता.. मेरे मेहरमां
हाजी अली बाबा, हाजी अली बाबा, हाजी अली, हाजी पिया हाजी अली.

Trivia about the song Haji Ali by Sukhwinder Singh

Who composed the song “Haji Ali” by Sukhwinder Singh?
The song “Haji Ali” by Sukhwinder Singh was composed by Atique Allahabadi.

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score