Jhoot Kapat

Chi-Chi Paswan, Muqtida Hasan Nida Fazli

जब जब ही धरती के उपर
बोझ बढ़ा है भारी
हुई है प्रकट दुर्गा माता
लेकर सिंग सवारी

झूट कपाट च्चल
झूट कपाट च्चल
पल दो पल पल दो पल
प्यार ही आज प्यार ही कल
झूट कपाट च्चल पल दो पल
प्यार ही आज प्यार ही कल
प्यार ही आज प्यार ही कल

चाहत रंग गुलाबो के
नफ़रत ज़ुर्म नक़ाबो के
चाहत रंग गुलाबो के
नफ़रत ज़ुर्म नक़ाबो के
शक्ति नाम है जीवन का
शक्ति नाम है जीवन का
रेत का घर है दुश्मन का
रेत का घर है दुश्मन का
जब भी हेवान सता-ता है
ये द्रस्टी बन जाता है
प्यार है हर मुश्किल का हाल
झूट कपाट च्चल
झूट कपाट च्चल

रिश्ते दिल की चाहत के
पहरेदार है हिम्मत के
रिश्ते दिल की चाहत के
पहरेदार है हिम्मत के
लाल ची खेल अंधेरे का
चाहत रूप सवेरे का
झूट का चेहरा काला है
सच का काम उजला है
नफ़रत आग है चाहत जल
झूट कपाट च्चल

जो भी आग जलता है
खुद उस में जल जाता है
सूरज चढ़ कर जलता है
पल पल समय बदलता है
तेरी जात कमीनी है
तेरी मोट ये च्चीनी है
चाहें जैसी आँधी चल
झूट कपाट च्चल
झूट कपाट च्चल

Trivia about the song Jhoot Kapat by Sukhwinder Singh

Who composed the song “Jhoot Kapat” by Sukhwinder Singh?
The song “Jhoot Kapat” by Sukhwinder Singh was composed by Chi-Chi Paswan, Muqtida Hasan Nida Fazli.

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score