Kho Gaye
ऐ फरिश्तो तुम कहा हो
क्यू निगाहो से जुड़ा हो
बेसबर बेख़बर मैं यहा
नदियों से खोई धारे
है किनारो को पुकारे
मैं पुकारू तुम्हे
सुनलो ना
खो गये हो तुम कहा
ऐ यारा
खो गये हो तुम कहा
इतनी भी क्या नाराज़ियाँ
इतनी भी क्या रुसवाइयां
सूना है सूना जहाँ मेरा
भरदो ना फिरसे मुझमे जान
खो गये हो तुम कहा
ऐ यारा
खो गये हो
हो अब कौन लेगा
मेरी खबर हा
सरपे रखेगा कौन हाथ
चौखट पे आँखें
किसकी रहेगी
पूछेगा कौन मेरा हाल
नदियों से खोई धारे
है किनारो को पुकारे
मैं पुकारू तुम्हे
सुनलो ना
खो गये हो तुम कहा
ओ यारा
खो गये हो तुम कहा
खो गये हो ऐ यारा
खो गये हो तुम कहा
बिछड़न ना कदी सिर दे साई
ना बिछड़न अखियाँ दे तारे
हो नई लगदा जी
हो जींद नई मन्दी
चाहे झोली पै जान सुख सारे
मेरी रगों में बहता है जो
वो बस नाम है आपका
आवाज़ दू तो फिर लौट आना
है प्यार का वास्ता
नदियों से खोई धारे
है किनारो को पुकारे
मैं पुकारू तुम्हे
सुनलो ना
हा खो गये हो, खो गये हो, खो गये हो कहा
खो गये हो कहा ओ यारा
खो गये हो तुम कहा, तुम कहा