Nasha Hi Nasha Hai

Sukhwinder Singh

नशा ही नशा है

मज़ा ही मज़ा है
नशा ही नशा है
मोहब्बत मे ऐसा करिश्मा
के इसमे
अदा ही अदा है
नशा ही नशा है
अदा ही अदा है
मज़ा ही मज़ा है
नशा ही नशा है
मज़ा ही मज़ा है

अगर कोई पूछे
बता दो मोहब्बत है क्या
चीज़
कैसे ये हो जाती है
ये ऐसी बला है की वल्लाह
तौबा
वही जाने जिसको ये हो
जाती है
ये है जंग ऐसी
ये है जंग ऐसी की आशिक़
तो इसमे
तबाह ही तबाह है
तबाह ही तबाह है
नशा ही नशा है
नशा ही नशा है, अदा ही
अदा है
अदा है, नशा ही नशा है

मोहब्बत मोहब्बत है
हा ये मोहाब्बत है
इसके सिवा ये तो कुछ भी
नही
अगर पास हो चाहे दुनिया
की दौलत
मोहब्बत नही है तो कुछ
भी नही
ये ऐसी हसीना
ये ऐसी हसीना की घूँघट
मे इसके
हया ही हया है
अदा ही अदा है
नशा ही नशा है
मज़ा ही मज़ा है
नशा ही नशा है
मज़ा ही मज़ा है
नशा
मज़ा
नशा
मज़ा
नशा (नशा ही नशा है)

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score