Rasta Rasta

Javed Akhtar

दिन आए, दिन जाए
ते मॅन पेया सपने सजाए
ते मॅन पेया सपने सजाए

दिन आए, दिन जाए
मॅन सपने सजाए
हम चलें हैं तो चलते ही जायें
जो तो समय है कहानी पल पल अंजानी
क्या होना है यह कैसे बतायें
दिन आए, दिन जाए
मॅन सपने सजाए
हम चलें हैं तो चलते ही जायें
जो तो समय है कहानी पल पल अंजानी
क्या होना है यह कैसे बतायें जे
सुन कहती है यह डगर डगर
बस नज़र हैं जो सपने
तारों से चमके डगर डगर
चल नगर नगर संग अपने

रास्ता रास्ता दीवारें हैं
कदम कदम पर मोड़
चलता चल सपनों के राही
तू हिम्मत ना छोड़
रास्ता रास्ता दीवारें हैं
कदम कदम पर मोड़
चलता चल सपनों के राही
तू हिम्मत ना छोड़

जगमगाते चेहरे हैं
आँखों में है अरमान
रुक नही सकते कहीं
ऐसे हैं यह तूफान
हो यह मुसाफिर एक दिन
मंज़िल पे मिलने हैं
बिजलियाँ कितनी गिरें
यह फूल खिलने हैं
यह फूल खिलने हैं
दिन आए, दिन जाए
मॅन सपने सजाए
हम चलें हैं तो चलते ही जायें
जो तो समय है कहानी पल पल अंजानी
क्या होना है यह कैसे बतायें
सुन कहती है यह डगर डगर
बस नज़र हैं जो सपने
तारों से चमके डगर डगर
चल नगर नगर संग अपने

रास्ता रास्ता दीवारें हैं
कदम कदम पर मोड़
चलता चल सपनों के राही
तू हिम्मत ना छोड़
रास्ता रास्ता दीवारें हैं
कदम कदम पर मोड़
चलता चल सपनों के राही
तू हिम्मत ना छोड़

Trivia about the song Rasta Rasta by Sukhwinder Singh

Who composed the song “Rasta Rasta” by Sukhwinder Singh?
The song “Rasta Rasta” by Sukhwinder Singh was composed by Javed Akhtar.

Most popular songs of Sukhwinder Singh

Other artists of Film score